Rohit Sharma hit 23 boundaries and 6 sixes in his 176-run knock. His 6 sixes are 4th highest by an Indian opener in Test cricket. Navjot Singh Sidhu holds the record of scoring most no. of sixes (8) by an Indian opener in the longest format. Rohit Sharma Scored 176 runs and was stumped out by Quinton De Kock on Keshav Maharaj's delivery.
विशाखापतनम में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 176 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 23 चौके और 6 छक्के लगाए. आपको बता दें, छक्को के मामले में रोहित शर्मा ने एक अलग फेहरिस्त में अपनी जगह पक्की कर ली है. जी हाँ, एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले भारतीय ओपनरों की लिस्ट में रोहित तीसरे नंबर पर आ गये हैं.
#RohitSharma #INDvsSA #Sehwag #TeamIndia